Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

24 घंटे में बलिया में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 63 मरीज



बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आठ जुलाई यानि बुधवार को कोरोना वायरस ने ऊंची और लंबी छलांग लगाई है. एक दिन पूर्व 33 का आकड़ा छूने वाला कोरोना महज 24 घंटे में बलिया जिले में दोगुना यानि 63 हो गया. यह जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की अबतक की रिकॉर्ड संख्या है. इससे एक ओर जहां प्रशासन सकते में है, वही दूसरी ओर शहर समेत गांव में रहने लोग भी सहमे नजर आ रहे हैं. कारण कि पहले शहर शहर पहले शहर शहर को अपने आगोश में लेने वाला यह जानलेवा वायरस अब गांव की ओर रुख कर चुका है. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने ने की है.

बकौल सीएमओ,  अब तक बलिया जिले में कुल 7545 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इनमें 411 की जांच जिले में मौजूद  टूनट मशीन के द्वारा जबकि शेष कि विभिन्न लैबोरेटरीज़ में हुई है. जिसमें  अब तक 289 संक्रमित सामने आये है. इनमें 19 मई बलिया जनपद के बाहर है जो मूल रुप से बलिया जिले के ही निवासी हैं. सीएमओ के अनुसार बलिया में कुल 157 एक्टिव केस है. जबकि 111 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बताया कि जांच के दौरान करीब 5547 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिलीं है. इसके अलावा 1805 सिम्पल की जांच की जा रहीं हैं. 



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments