Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में कोलंबस के छात्र अव्वल, लहराया सफलता का परचम


रसड़ा (बलिया ) : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही रसड़ा तहसील क्षेत्र सिसवार स्थित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल ने बुधवार को  कक्षा दसवीं कि घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई  सीबीएसई बोर्ड  परीक्षा 2020 में बाजी मारी । जिसमें छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणामत शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित  अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
अग्रणी रहने वाले क्षात्रों में अमन चौरसिया- 94.16% प्रतिशत , शैलजा सिंह 93.5%, अनीश कुशवाहा 93%, आदर्श शेखर 92.6%, शुधानशू पांडेय 92.5%, श्रेयशी श्रीवास्तव 92.3% , छाया गुप्ता 92.1% , अभय प्रताप यादव 92%, संचिता चौधरी 92% दिवाकर यादव 92%, जुही गुप्ता 91.6% , सोनम यादव 91.5%, रोहित चौरसिया 90.1% और स्मिता तिवारी 90% प्रतिशत  रहा।

   छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बच्चों को बधाई देते इनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया ।प्रबंधिका  श्रीमती रीता सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंह व समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
 विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
 इनके  भावी जीवन में सफलता के लिए विद्यालय की शुभकामना है।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments