Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहेरा नाले में हुआ जलप्लावन तो इस गांव में मचा हाहाकार



मनियर,बलिया। नगर पंचायत मनियर के सामाजिक न्याय मोर्चा के  संयोजक रवि वर्मा व नगर पंचायत मनियर  निवासी दिनेश राजभर, पुरंजय शर्मा, रामेश्वर राजभर, शिवजी पासवान, संतोष कुमार वर्मा  ने उप जिला अधिकारी बांसडीह को पत्रक देकर बरसात व बहेरा नाला के पानी के वजह से मनियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 एवं वार्ड नंबर 10 के  घिरे जाने से  संबंधित पत्रक उप जिलाधिकारी बांसडीह को दिया है। पत्रक के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि बरसात व बहेरा नाला के पानी के वजह से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। लोगों के मवेशियों को चारा लाने, अपने छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल करने तथा उन्हें आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

 पत्रक में यह भी दर्शाया गया है कि सब्जी धान व मक्के की फसल पानी में डूबने के वजह से बर्बाद हो गए हैं। गंदे पानी से मोहल्ले में संक्रामक रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है जिससे नगर पंचायत के इनरपुर, देवापुर, नवका बाबा के ढाला, बेहेरा पार चौहान बस्ती, दलित बस्ती इत्यादि मुहल्ले के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक न्याय मोर्चा ने उप जिलाधिकारी से समस्या  से निजात दिलाने हेतु उचित प्रबंध करने का अनुग्रह किया है।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments