Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किसने मंत्री से की पात्र गृहस्थी कार्ड में फर्जीवाड़ा की शिकायत


  
दुबहर,बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझा  कछुआ गांव में अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया है।  

ओझा कछुआ निवासी अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप दुबे व आदि लोगों ने बताया कि अंतोदय कार्ड में पात्र लोगों का नाम काट कर पात्रों को जोड़ दिया गया है। पात्र गृहस्थी  कार्ड में बीच-बीच में बहुत सारे लोगों का नाम काट कर अपात्रों का नाम जोड़ दिया जाता है।

  बताया कि हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक श्याम नाथ एवं तहसील दिवस पर भी किया।  लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई। 

 पूर्व जिला पंचायत सदस्य पशुपति सिंह के  स्वास्थ्य का हाल जानने राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सोमवार को उनके आवास पर आएं।  तभी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की।  उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए राज मंत्री ने पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ को आदेशित किया कि इसकी जांच करा कर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए।  इस मौके पर सुनील सिंह, वीरेंद्र खरवार, कपिल पांडे, आदि लोग मौजूद रहे।


 रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments