Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता की मौत के आरोप में पति व सास गिरफ्तार, देवर फरार



गड़वार(बलिया):थाना क्षेत्र के रामपुर असली निवासी मुन्नी देवी  ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी पुत्री वर्षा(25)वर्ष का विवाह आठ फरवरी 2019 को सरयां गांव के रितेश खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार वर पक्ष के द्वारा मांगे गए दान दहेज देकर हुई थी।इनसे एक आठ माह का पुत्र भी है।

कहा है कि मेरी बस यही एक पुत्री थी इसके ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे और जगह जमीन अपने नाम पर कराने के लिए मृत वर्षा को बहुत प्रताड़ित करते थे।मृत विवाहिता की माँ ने अपनी पुत्री की सास,पति व देवर पर आरोप लगाया है कि इन तीनों ने मिलकर गत रविवार की शाम को घर में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिए और घर से भाग गए थे।बाद में ग्रामीणों की सूचना पर रामपुर से बहुत सारे लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।बाद में मेरी पुत्री के सास व पति भी आ गए।

कहा कि सरकारी एम्बुलेंस से मेरे द्वारा ही मेरी पुत्री को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी स्थित गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।वहाँ इलाज के दौरान सोमवार की रात में इसकी मौत हो गई।


जलने से विवाहिता की मौत के पश्चात परिजन वाराणसी से उसके शव को सीधे थाने लेकर चले आये।प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया व मृत विवाहिता की माँ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पति रितेश,सास सुमन व देवर अंकित पर 498A,304B,3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया व सास और पति को गिरफ्तार कर लिया वहीँ देवर घटना के बाद से ही फरार है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments