Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों बलिया की यह नगर पंचायत बनी हाट स्पाट



मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के सदर बाजार मनियर स्थित  वार्ड नंबर 9 में सोमवार  को कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बलिया से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एल्बुलेंस से संक्रमित युवक को एल 1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर ले कर चली गई। इसकी चर्चा मनियर कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। मनियर कस्बे में जाने से ग्रामीण इलाके के लोग भी कतराने  लगे। सोमवार की देर शाम नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव, थाना प्रभारी मनियर नागेश उपाध्याय व क्षेत्रीय लेखपाल ने संक्रमित मरीज के निवास स्थान  के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया।

  स्वर्गीय सर्व शक्ति सिंह कटरा से लेकर परशुराम स्थान के पास तक एरिया को रेड जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने अपने वाहन से प्रचार प्रसार  किया कि जो भी व्यक्ति अगर इस एरिया में आवागमन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आगे स्वास्थ्य विभाग इस  एरिया में क्या कार्यवाही करेगी।

बताया जाता है कि  कोरोना पाजिटिव युवक बलिया स्थित किसी दुकान  पर रहकर मजदुरी करता था.इसी बीच दुकनदार कोरोना पाजिटिव हो गया. यह जानकारी होने पर मनियर कस्बा निवासी युवक की बीते छह जुलाई सोमवार को सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार की पाजिटिव आने पर मनियर कस्बे में हडकम्प मचा है. मंगलवार को हाटस्पाट  घोषित कर सील कर दिया गया।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments