Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना का नहीं दिख रहा डर, बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग हो रही तार-तार



रतसर(बलिया): कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बावजूद इस बीमारी के प्रति लोग गंभीर नही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सप्ताह में दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को  बाजार खुलते ही ग्राहकों की भारी भीड़ से बाजार पट जा रहे है। और इस दरम्यान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नही आता। 

लाकडाउन 1.0 में जहां अधिकतर लोग मास्क पहने नजर आते थे अब संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद लोग मास्क पहनना भी जरूरी नही समझ रहे है। कोरोना के बढते मामलों के बावजूद बाजार आने वाले ज्यादातर लोंगों के चेहरों पर ना तो मास्क नजर आता है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर आता है। 

 सोमवार का दिन साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण कस्बा के बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। तकरीबन सभी तरह की दुकानों पर भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग भी तार तार नजर आया। इधर सड़क पर ठेले लगाकर सड़क का अतिक्रमण कर धंधा करने वालों के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति से लोंगों को जूझना पड़ा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments