Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू बढ़ा जलस्तर तो बलिया के इस बांध पर बढ़ने लगा दबाव



रेवती (बलिया) :सरयू के जल स्तर में शैने शैने हो रही वृद्धि से टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों में बंधे के आसन्न खतरे को लेकर दहशत बना हुआ है । चांदपुर गेज पर नदी डेन्जर लेबल 58 मीटर से 29 से मी ऊपर तथा बढ़ाव पर है । दतहां से तिलापुर तक 2 कि मी की लंबाई में डेन्जर जोन में बंधे पर नदी का दबाव बना हुआ है। दतहां में प्रधानमंत्री सड़क के सामने 68 कि मी तथा तिलापुर में 70'200 किमी पर बना स्पर पूरे बंधे के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।

 दतहां में स्पर के दोनों साईड बालू भरी बोरी से पाट दिया गया है, किन्तु तिलापुर में 70'200 कि मी पर जहां नदी लगातार बैंक रोलिंग से दबाव बनाये हुए हैं । स्पर पूरब साईड से 100 मीटर की लंबाई में पहले डेमेज है । इस बार मरम्मत की कौन कहे बालू भरी बोरी भी से भी क्षतिग्रस्त स्पर को नहीं पाटा गया है । ग्रामीणों के बार बार अनुरोध व ध्यान आकर्षित करने के बावजूद जिम्मेदार विभागीय अमला मौन है । जिससे बंधा की सुरक्षा को लेकर तटवर्ती लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments