Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैसे होगा डोर टू डोर सर्वे खींचा इसका ताना-बाना


गड़वार(बलिया): विकास खण्ड के डवाकरा हाल में गुरुवार को ग्राम्य विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला के निर्देश के तहत बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीइओ ,ब्लॉक के सचिव,ग्राम प्रधान संग कोविड 19 व संचारी रोग से बचाव हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में डोर टू डोर सर्वे करने हेतु एक आवश्यक बैठक की गई।

बैठक के दौरान बीडीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,अध्यापक व आशा बहु के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के हर घर में डोर टू डोर सर्वे कर प्रत्येक  परिवार का रिपोर्ट लेने के कार्य को सुनिश्चित कराएं।

वहीँ सचिव गणों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल्द से जल्द फांगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव करवायें  तथा पल्स ओक्सिमीटर व थर्मल मीटर से प्रत्येक नागरिकों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें।इस मौके पर एडीओ पंचायत लुगरी राम,खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील पटेल,एडीओ आ.एस.बी प्रमोद गुप्ता,जिला रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष जमाल अख्तर सहित सचिव व प्रधान गण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments