Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पट्टे की भूमि के लिए हुई मारपीट तो पुलिस ने 45 के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर


नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के रेकुवा नसीरपुर गांव में रविवार को सायंकाल हुए मारपीट, बलवा व तोड़फोड़ के मामले में नगरा पुलिस ने 45 नामजद व दस अज्ञात लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
            

नगरा थाना क्षेत्र के रेकुवा नसीरपुर निवासी देवनारायण ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है जून माह में पट्टे की भूमि पर निर्माण करा रहा था। उस समय गांव के मोहन ने पट्टे की जमीन को गड़ही की जमीन बताकर काम रोकवा दिया। पैमाईश के बाद मै अपने पट्टे की जमीन पर दीवार का निर्माण कराया तथा रविवार को ही अपने दीवार पर करकट डाला था। 




सायंकाल गांव के ही चार दर्जन से उपर लोग हाथ में भाला, कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकर उसके घर पहुंच गए और उसकी दीवाल गिरा कर करकट को क्षतिग्रस्त कर दिए। मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित तथा उसके पत्नी व लड़कियों के साथ मारपीट किए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर 45 नामजद व आठ से दस अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट, बलवा व तोड़फोड़ का  मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




रिपोर्ट संतोष द्विवेदी

No comments