Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी बोर्ड : पांच अगस्त तक बोर्ड शुल्क जमा कर करा ले पंजीकरण, अन्यथा बोर्ड परीक्षा से हो जाएंगे वंचित




रतसर (बलिया) :शासन के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टर का परीक्षा (2021) फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के भीतर विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है।

 उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाल विद्या भवन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवी में प्रवेश एवं पंजीकरण तथा दसवीं एवं बारहवीं में बोर्ड शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित किया गया है I उक्त तिथि के अन्दर निर्धारित शुल्क जमा कर दे। 

अन्यथा पंजीकरण एवं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाएगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभिभावक एवं छात्र/छात्राओं की होगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए विद्यालय / कार्यालय प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक खुला रहेगा। उक्त तिथि एवं समय के अन्दर कार्यालय से सम्पर्क कर अपना पंजीयन शुल्क, प्रवेश शुल्क एवं बोर्ड शुल्क जमा कर सकते है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments