Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीज के साथ रहें लोगों ने जांच टीम को लौटाया बैरंग



मनियर बलिया।  करोना जांच के लिए गांव गांव घुम रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को कहीं न कहीं परेशानीयो  का सामना करना पड़ रहा है। कहीं-कहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोग सहयोग कर रहे हैं तथा अपना सेंपलिंग जांच हेतु दे रहे हैं वहीं कहीं कहीं अफवाहों के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों का विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।




चर्चा है कि  संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव एवं बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के चोरकैंड में पहुंची थी जिसको संक्रमित मरीज के संपर्क में आनेवाले लोगों ने सैम्पलिंग कराने से मना करते हुए लौटा दिया था। फिर बड़ागांव एवं चोरकैंड में मंगलवार को पुलिस बुलानी पड़ी और प्रशासन की मौजूदगी में समझा-बुझाकर उनकी सैम्पलिंग  किया गया। कुछ विरोध मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में भी हुआ था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के समझाने बुझाने के बाद संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों ने सैंपलिंग कराया।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments