Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के बहेरा नाला गिरे अधेड़ का बीस घंटे बाद एनडीआरएफ ने निकाला शव



मनियर ( बलिया ): नाव से फिसलकर पानी से लबालब भरे  बहेरा नाले में मंगलवार को  डूबे अधेड़ का शव करीब 20 घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ के टीम के प्रयास से बुधवार को डूबे शव को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया। 




गौरतलब हो कि मंगलवार को नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं 6 उत्तर टोला निवासी शेषनाथ राजभर 42 पुत्र विश्राम राजभर ने दियारे से पशुओं का चारा लेकर लौट रहे थे कि उतरते वक्त पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया था।जिसका शव काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल सका। सुचना पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य, सीओ बांसडीह दीपचन्द ने मौके की स्थिति को भांपते हुए उच्चधिकारियों से मामले को अवगत कराने के साथ ही गहरे पानी में डूबे अधेड़ की तलाश हेतू एनडीआरएफ टीम मंगाने की मांग की गई थी। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम के काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबे शव को बाहर निकाला गया । शव को देखते ही परिजन दहाड़े मार रोने बिलखने लगे। मौके पर उपस्थित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एन डी आर एफ टीम मे एसआई उमेश पाण्डेय , जय प्रकाश  मिश्रा ,अमीत कुमार यादव ,राजेन्दर, अनिल सिह, जय सिह ,रबी कुमार, लालचन्द राम ,आदि रहे।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments