पोखरी में नहान गया किशोर डूबा, मौत
सिकंदरपुर (बलिया): थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय 15 वर्षीय किशोर के डूबने से मौत हो गई। काजीपुर गांव के बाहर भट्टे के समीप गड्ढे में पानी भरा होने के कारण रोज युवकों की टोली नहाया करती है। इसी दौरान शनिवार को दोपहर में काजीपुर गांव निवासी अमरजीत गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गुप्ता अपने हमउम्र बच्चों के साथ नहाने चला गया।
नहाते नहाते वह गड्ढे में गहरे गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख अन्य लड़के जोर जोर से चिल्लाने लगे और निकल कर भागे। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक वह डूब गया था। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला। शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे दहाड़े मार मार कर रोने लगे। वहीं घटना की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपनें कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments