Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में अब समूह की महिलाएं करेंगी बिजली बिल की वसूली


मनियर,बलिया ।ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल की वसूली राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा कराने का निर्णय शासन स्तर से लिया जा रहा  है। उसके लिए जनपद में मिशन व पावर कारपोरेशन के साथ एक करार किया गया है।इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्वयं सहायता समूह व उसके एक सदस्य को नामित किया जाना है। चूंकि बिल का भुगतान ई वालेट से किया जाना है.उक्त  महिला सदस्य 8वी या उससे ज्यादा  शिक्षा प्राप्त कि हो  ताकि कार्य करने मे कहीं परेशानी न हो। 

इस संबंध में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक समूह व उसकी एक महिला सदस्य का चयन कर लें। इस संबंध में पत्र, सूची व फॉरमेट सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश यादव व एडीओ आईएसबी आलोक सिंह ने दी।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी




No comments