Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के बाढ़ प्रभावित गांवों का मंत्री ने किया निरीक्षण



 सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रभारी राज्यमंत्री अनिल राजभर बुधवार को अपने काफिले के साथ विधानसभा क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम प्रधान कमलावती देवी के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वैश्विक महामारी व बाढ़ग्रस्त इलाकों के बारें मे विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने अपने काफिले के साथ डूहां बिहरा स्थित बंधे का निरीक्षण किया।

 तदोपरान्त सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर हल्दी रामपुर स्थित बाढ़ चौकी के फाटक का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों का निरीक्षण कर योजनाओं की समीक्षा की जा रही हैं। बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी व बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दे दियें गए हैं।


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, बेल्थरा विधायक धनन्जय कनौजिया, नवानगर मंडल अध्यक्ष शोभन राजभर, गणेश राजभर, अच्छेलाल यादव, मुक्तेश्वर मौर्य समेत उपजिलाधिकारी संगमलाल यादव, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व प्रभारी निरिक्षक बालमुकुंद मिश्रा मय फोर्स मौजूद रहें।


रिपोर्ट- हेमंत राय

No comments