Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ कोरोना काल में विकास कार्यो को लेकर हुआ मंथन



हल्दी,बलिया।विकास खंड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी स्थित डवकरा हाल में वृहस्पतिवार के दिन ब्लाक प्रमुख अर्चना तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयीं।बैठक में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने व नव गठित 15 वा वित्त आयोग के बारे में चर्चा की गई एवम प्रस्ताव पास किया गया।साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यो पर भी चर्चा की गई तथा गांवों में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव व फॉगिंग कराने पर जोर दिया गया।

ब्लाक प्रमुख अर्चना तिवारी ने कहा कि कोरोना देश ही नही पूरे विश्व को अपने आगोश में ले चुका है।आज भी लोग कोरोना से मर रहे है इससे बचने के लिए लोगो को जागरूक करना होगा ताकि इस कोरोनो जैसे दुश्मन को हराया जा सके।हमे कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है तथा व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।हाथों को बार-बार धोना और साफ सफाई पर पूरा ध्यान देना होगा।

भीड़ वाले स्थान पर हमेशा मास्क का पयोग करे।चेहरे और आंखों को हाथ से छुए।छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।वही मृत्युंजय तिवारी ने भी कोरोना पर बोलते हुए कहा कि हमे लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करना होगा।अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है।


दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन व गुनगुने पानी पीने की आदत डालें।अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें व कराये।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश यादव,एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे,एडीओ (आईएसबी) शशांक शेखर पांडेय,सचिव हेमेंद्र पांडेय,अनुबिंद सिंह,उपेंद्र कनौजिया, सचिव विनोद तिवारी, मुनेंद्र चौबे "बब्बू",परमेश्वर यादव,अनिल सिंह,नारायण जी उपाध्याय, विक्रमादित्य पांडेय, सोनू गुप्ता, सोनू दुबे, संदीप तिवारी ,कुंदन सहित सभी ब्लाक कर्मी सहित क्षेत्र के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।



 रिपोर्ट अतीश उपाध्याय

No comments