Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घरों में घुसा बारिश का पानी तो पहुंचे एसडीएम, जाने क्या दिया निर्देश



मनियर,बलिया ।बरसात का पानी घरों में घुसने की शिकायत पर रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यन्त कुमार  ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्वन्धित लेखपाल को पुलिस की मौजूदगी में पाइप लगाकर तुरन्त पानी निकालने का निर्देश दिया।


ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नं 2 व गंगापुर में बस्तियों में वर्षात का पानी घरों में घुसने के कारण जनता जलालत झेल रही थी। जिसकी शिकायत प्रधान रामदेव यादव ने रविवार को एसडीएम बांसडीह से की। प्रधान की शिकायत पर  पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यन्त कुमार, तहसीलदार बांसडीह गुलाब चन्द्रा, सीओ बांसडीह दीपचन्द व थानाध्य मनियर नागेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। 

तब तक पानी में डूब रहे दर्जनों ग्रामीण अधिकारियों से अपनी पीड़ा व्यक्त करने लगे। ग्रामीणों की पिड़ा सुन एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि तत्काल पैमाईश कर श्यामसुन्दर राजभर के घर के सटे पहले से पानी के निकासी वाले जगह पर पाइप डालकर पानी की तत्काल निकासी कराएं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ जेपी यादव, विजय यादव, राम सागर, लव सिंह, राजू तिवारी सोनु यादव आदि रहे।



रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments