Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रधान का मकान सील करा रहे अधिकारियों का व्यापार मंडल के नेता ने किया विरोध





चितबड़ागांव (बलिया)।  स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया- गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे पीसीओ तिराहे के पास  ग्राम पंचायत महरेंव के ग्राम प्रधान मोती चंद गुप्ता के आवास में रह रहे किरायेदारों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर मकान को सील कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के ही पीसीओ तिराहे के समीप  ग्राम प्रधान मोती चंद गुप्ता के आवास में किराए पर रह रहे मर्चेंट इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम राम व उनके पुत्र अंश कुमार उम्र 5 वर्ष तथा विंदा सिंह पत्नी अंजनी सिंह कुल 3 पाजिटिव केस पाए जाने पर बुधवार की देर शाम प्रभारी अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिला अधिकारी बलिया श्री हरी प्रताप शाही के आदेशानुसार पीसीओ तिराहे से कस्बे में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग तथा मुख्य बाजार को तकरीबन 100 मीटर की दूरी तक सील कर रहे थे.

 इसी दौरान जानकारी मिलते ही पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल  से संबद्ध नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू  तत्काल मौके पर पहुंच गए तथा सर्वप्रथम ऐतिहासिक तेलिया पोखरा के इर्दगिर्द हुए अवैध अतिक्रमण , मुसहर बस्ती में जलजमाव तथा शिवमंदिर में हुए जलजमाव को गहनता पूर्वक जांचोपरान्त तत्काल प्रभाव से त्वरित व्यवस्था कराए जाने की आश्वासन  जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के साथ ही प्रभारी अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने दिया. 

तत्पश्चात  अधिशासी अधिकारी, जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी से अनुरोध कर मुख्य बाजार के रास्ते को सील करने से रुकवाया  और ग्राम प्रधान मोती चंद गुप्ता के आवास  को  सील कर दिया गया तथा आने जाने वाले मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।
        
मौके पर मुख्य रूप से राजेश कुमार केशरी उर्फ़ पप्पू,कृष्णा गुप्ता,दिलीप गुप्ता,शशि गुप्ता, गुड्डू गुप्ता,पप्पू गुप्ता,नाशीर अहमद,गोरख जयसवाल,विजय केशरी , सोने लाल, सोनू गुप्ता तथा लल्लू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments