टाप टेन का अपराधी गिरफ्तार - जेल
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान एक टाप टेन अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, एस आई परमानंद त्रिपाठी के साथ शनिवार की रात गश्ती पर निकले थे । रेवती हडिया मार्ग पर भिसिया गांव के शीतल ब्रम्ह के स्थान के पास रात 11 बजे एक युवक पैदल रेवती की तरफ आ रहा था। अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर उल्टे पाव भागने लगा। उसको भागते देख इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के इशारे पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर दबोच लिया । पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम राजेश पासवान निवासी गांव हडियाकला बताया । उसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 12 बोर का एक देशी कट्टा व एक अदद कारतूस बरामद किया गया । पकड़ा गया अभियुक्त टाप टेन का अपराधी है । हडियाकला गांव में हुई मवेशी की डकैती सहित अन्य घटनाओं में जेल जा चुका है ।
------
पुनीत केशरी
No comments