Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस गांव में फर्नीचर बनाने गए युवक को लगा बिजली का झटका, मौत


रसड़ा(बलिया) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रूपलेपुर गांव में मजदूरी कर रहे एक फर्नीचर कारीगर युवक की मंगलवार को विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बताते चलें कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी  फर्नीचर कारीगर सुधीर शर्मा उम्र 24 वर्ष  पुत्र रामजी शर्मा रूपलेपुर गांव में एक टेंट हाऊस चलाने वाले  के घर काम करने गया था। वहां उसके द्वारा ग्राइंडर मशीन चलाने के लिए बिजली बोर्ड में पलक लगा रहा था। 

इसी दौरान अचानक उसके हाथ में करेट आ गया। आस-पास के लोगो ने उसे उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गये। जहां सुधीर के शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोने पिटने लगे। उनके करुण क्रंदन से उपस्थित हर किसी की आंखें डबडबा जा रही थी।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments