Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनूठी पहल: स्मारक की सफाई कर शहीदों की याद में जलाएं दीप




बलिया: बैरिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदू युवा वाहिनी बलिया के जिला प्रभारी श्री पंकज सिंह के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी बैरिया इकाई के सदस्यों ने आज शहीद स्मारक बैरिया पर पहुंचकर अगस्त क्रांति 1942 की स्मृति में शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया, इसके पूर्व  कार्यकर्ताओं ने स्मारक की साफ सफाई की।



 जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान दिए गए त्याग और परिश्रम की बदौलत आज आजादी पूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भारत छोड़ो आंदोलन के सफल संचालन में स्वतंत्र बलिया प्रजातंत्र की स्थापना के निमित्त अमर गति पाने वाले द्वाबा के शहीदों के पुण्यतिथि में 18 अगस्त 1956 को द्वाबा की जनता द्वारा यह स्मारक बनाया गया जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है। बाल्यकाल से ही द्वाबा की जनता इस ऐतिहासिक धरोहर पर पहुंचकर के अपने बलिदानी पूर्वजों को नमन करते हैं.

इसी क्रम में आज 18 अगस्त बैरिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हम सब दीप प्रज्वलित कर अपने बलिदानी पूर्वजों को नमन करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी बलिया के जिला उपाध्यक्ष पियूष सिंह  हिंदू युवा वाहिनी बैरिया के प्रभारी मनमोहन तिवारी अध्यक्ष राकेश सिंह अजीत सिंह झुनझुन मिथिलेश सिंह   हर्ष सिंह दयाशंकर वर्मा मिट्ठू सनी सिंह भानु तिवारी दीपक सिंह मंत्री मिथिलेश केसरी दीपक कुमार नवीन केसरवानी भीम कुमार अनीश मिश्रा बाबा उज्जवल श्रीवास्तव  महामंत्री पंकज सिंह, रितेश सिंह, विक्की सिंह, प्रवीण प्रताप सिंह सनी, दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक वर्मा, रोहित सिंह, राहुल सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments