Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आदिवासियों ने जल, जंगल, जमीन के नायकों को किया याद


मनियर ( बलिया ): क्षेत्र के  सरवार ककरघट्टी में रविवार की शाम विश्व आदिवासी दिवस पर सामाजिक न्याय मोर्चा के तत्वाधान म शोसल डिस्टेंसिग के तहत  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया आदिवासी नायकों के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज ने देश की आजादी से लेकर जल जंगल जमीन तक की लड़ाई में अपना बलिदान दिया है लेकिन आज यह समाज हाशिए पर पड़ा हुआ है  कहा कि आजादी के बाद अनेक  सरकारें आयी व गयी लेकिन इस समाज को गरीबी ,भूखमरी, शिक्षा एवं शोषण से मुक्ति नहीं मिला ।आरोप लगाया कि  विकास के नाम पर इस समाज को उनके जल जंगल जमीन से बेदखल किया  जा रहा   है ।

वर्तमान सरकार वनाधिकार कानून एवं आरक्षण को कमजोर कर आदिवासी समाज के हक एवं अस्मिता को मिटाने का प्रयास कर रही है इस अवसर पर दिनेश राजभर, मन्टु गोड ,कृष्णा गोड़ , रामेश्वर राजभर, नंद जी चौहान ,राकेश चौहान, भीम राजभर, मुन्ना राजभर , देवेंद्र वर्मा रामप्रवेश पासवान, शिवजी यादव, अनिल चौहान ,विनोद ,उमाशंकर, हसमुद्दीन, संजय पासवान, आदि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चौहान एवं संचालन हरिंदर राजभर ने किया.



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments