Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ 8पीएम फ्रूटी की 817 पैकेट के साथ तीन गिरफ्तार




हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को वृहस्पतिवार की रात बड़ी सफलता मिली है तो वही शराब माफियाओं में दहशत बना हुआ है।स्थानीय पुलिस ने स्थानीय ढाले पर वृहस्पतिवार की रात की एक पिकअप सहित लगभग एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर  जेल भेज दिया।

  थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद मैजिक वाहन जिसका नम्बर बीआर 03 जीए 9214 है,जिसके नीचे बने तहखाने में अवैध शराब रख कर हल्दी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआई राघवराम यादव व अपने हमराही कांस्टेबल नितेश यादव,कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव के साथ हल्दी ढाले पर पहुच वाहन जांच करने लगे।इसी बीच दूर से ही मैजिक के आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोक तलाशी करने लगे।तलासी में गाड़ी के नीचे बने तहखाने में 8 PM शराब की 817 पैकेट फ्रूटी तथा एक पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब मिली।पुलिस ने गाड़ी व ड्राइवर सहित दो लोगो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी।


पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनो अभियुक्त ने अपना नाम दीपक प्रसाद(32) पुत्र स्व०राजेन्द्र प्रसाद निवासी फौरा,थाना जगदीशपुर, जिला आरा भोजपुर बिहार,सोनू कुमार सोनी (30)पुत्र शिवजी निवासी कटया,थाना विहिया,जिला आरा भोजपुर बिहार,ज्योति कुमार ओझा(30),पुत्रपशुपति नाथ ओझा निवासी कटया  थाना विहिया जिला आरा भोजपुर बिहार बताया।पुलिस ने मुकदमा अपराध स0 114/2020 धारा 60 (1) क/63 एक्साइज एक्ट के तहत चलान कर न्यायालय भेज दिया।





रिपोर्ट आतिश उपाध्याय

No comments