Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां होंगे नौनिहालों को भविष्य को उज्जवल बनाने वाले सम्मानित



रसड़ा(बलिया): यूपी के बलिया जिले के चिलकहर शिक्षा क्षेत्र में शनिवार को  शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले चिलकहर ब्लॉक के शिक्षक व  शिक्षिकाओं  शिक्षा मित्रों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया जाने इन शिक्षकों का चयन पाठ्य योजना, दीक्षा एप पर सक्रियता, ऑनलाइन शिक्षण, शिक्षण की उत्कृष्टता, सूचनाओं का समय से प्रेषण, स्कूल में छात्र संख्या वृद्धि व नवाचार प्रयोग के आधार पर किया गया है। 

एसडीआई  ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा के पश्चात प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती से श्रीमती रंजना पाण्डेय, प्राथमिक आराजी माफी चिन्तामणिपुर के अभिषेक कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय मंगरौली के लालमोहन सिंह यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगपुरा से  अरुण कुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह से श्रीकांत पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय गुरुगुजपुर के सुरेश आजाद, प्राथमिक विद्यालय डांडेपुर के मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व माध्यमिक चिलकहर 2 से बलवंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय औंदी-2 से सतीश सिंह, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर से मनोज कुमार गौतम, प्राथमिक विद्यालय चिलकहर से पवन कुमार सिंह, पूर्व माध्यमिक चिन्तामणिपुर से धनंजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर से जावेद अली, प्राथमिक विद्यालय असनावर से दिग्विजय बहादुर सिंह, पूर्व माध्यमिक औंदी से शिवजन्म यादव, प्राथमिक विद्यालय कलना से शिक्षामित्र श्रीमती अनुराधा गुप्ता का चयन शिक्षक दिवस पर किया गया है।

हालांकि जनपद के दो ब्लाक का चार्ज वर्तमान में लिए है। रसड़ा व चिलकहर वंशीधर श्रीवास्तव ऐसे में रसड़ा क्षेत्र का गुरुजनों का सम्मान न होना कहीं ना इशारा कर रहा  है सबका साथ ,सबका विकास ।



 रिपोर्ट  पिन्टू सिंह

No comments