Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कौन-कौन सी ट्रेन का मार्ग परिवर्तन होकर चलेगी ट्रेन


 

रसड़ा (बलिया)गोरखपुर  रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के औंड़िहार-तराॅव रेल खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-इंटरलाकिंग एवं नाॅन इंटरलाकिंग कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट-टर्मिनेशन निम्नवत् रहेगा।
मार्ग परिवर्तन-
-    24 सितम्बर से 10 अक्टूबर, 2020 तक अहमदाबाद से चलने वाली 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी को वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
-  25 सितम्बर से 11 अक्टूबर, 2020 तक गोरखपुर से चलने वाली 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी को मऊ-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं. के परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
-   24 सितम्बर से 11 अक्टूबर, 2020 तक लखनऊ जं. से चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 
-   25 सितम्बर से 12 अक्टूबर, 2020 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन से चलायी जायेगी।
 -  08, 10 एवं 11 अक्टूबर, 2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 
-    09, 11 एवं 12 अक्टूबर, 2020 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस- विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन से चलायी जायेगी।
-   09 अक्टूबर,2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 
-     10 अक्टूबर, 2020 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस- विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन से चलायी जायेगी।
यह जानकारी अखण्ड भारत न्यूज़ परिवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया।
अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें।
यह खबर जनहित में।


पिन्टू सिंह

No comments