Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ,कोटे की दुकानों पर एसडीएम ने मारा औचक छापा, हड़कंप


बांसडीह, बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने सरकारी राशन की दुकानों व गोदामों पर औचक छापेमारी की और स्टॉक सहित प्रत्येक बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया। 

उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के केवरा स्थित गोदाम,करम्मर स्थित गोदाम, सुरहियामें उपजिलाधिकारी सुबह ही पहुँच गए।केवरा स्थित विपणन गोदाम पर स्टॉक रजिस्टर से गेहूं चावल का मिलान किया।फिर उपजिलाधिकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पूरा, केवरा, सुरहिया, बलेउर, देवडीह आदि गाँवों के कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।

उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने गाँवों के लोगों से भी बातचीत की और राशन मिलता  कि नहीं पूछा।इस संबंध में उन्होंने बताया कि स्टॉक व अन्य चीजें सही पाई गई है।इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।




रिपोर्ट रविशंकर पांडे

No comments