Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगवां में पोषण पंचायत का हुआ आयोजन




दुबहड़, बलिया। बाल विकास विभाग की देखरेख में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत नगवा गांव में मंगलवार के दिन पोषण पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीणों के अलावा बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कुपोषण के बारे में बताया गया । इस दौरान पंचायत में उपस्थित दुबहर के बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरनाथ चौरसिया ने कहा कि सरकार ने कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें जिले पर बने पोषण पुनर्वास केंद्र में निशुल्क चिकित्सा सुविधा के अलावा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाना चाहिए । उन्होंने किचन गार्डनिंग के बारे में बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक लोग अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अपने घरों में सब्जी एवं फल उगा कर खाएं जिससे उनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे । इस मौके विमल पाठक ,मुख्य सेविका नीलम राय ,बंदना पाठक ,गीता चौबे ,आरती देवी ,सुनीता देवी सहित दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments