Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को दवा देने से पहले कोविड हेल्प डेस्क को सूचित करे दवा विक्रेता: डा०जी.पी.चौधरी





रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण मंगलवार को जिला नोडल अधिकारी डा० जी.पी.चौधरी द्वारा किया गया।
 निरीक्षण कर  जिला नोडल अधिकारी ने दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि कोविड - 19 के विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए प्रशासन का सहयोग करे एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए दवा की बिक्री करे। उन्होनें कहा कि  सर्दी, जुकाम,बुखार के मरीज आपकी दुकान पर आता है तो दवा देने से पहले निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र / कोविड -19 हेल्प डेस्क को तुरन्त सुचित करे ताकि उस मरीज की कोरोना की जांच हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो उस दवा विक्रेता पर कठोर कार्यवायी की जाएगी। उन्होंने स्थानीय सामुदायिक केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका, स्टाक बुक, दवा का रख-रखाव व सफाई पर संतोष जताया तथा कोविड - 19 कार्य में लगे कर्मियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप पूर्ण मनोयोग से कार्य को संपादित करे तथा अधिक से अधिक लोगों का सैम्पलिंग करने को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस महामारी काल में किसी भी प्रकार का अवकाश देय नही है । अपरिहार्य कारणो से अगर किसी को जाना हो तो इसकी सूचना अपने अधिकारी से अग्रसारित कराकर ही जाए। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर, डा० अमित वर्मा, डा०आर.के. सिंह, डा० फूलेन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा,अमित सिंह, सुमित सिन्हा, एच.के.सिंह, अवधेश यादव, चन्दन उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments