Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी छात्र नेताओं का क्रमिक अनशन जारी




बलिया। कोतवाल बैरिया संजय त्रिपाठी के स्थानांतरण सहित सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्र नेताओं का क्रमिक अनशन शहीद स्मारक बैरिया पर भारी बरसात की बावजूद जारी रहा।वही दूसरी तरफ पुलिस महकमा के साथ इस बाबत कोई सार्थक बातचीत नही हो पाया है।छात्र नेताओं ने बुधवार (आज)से आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी है।छात्र नेताओं का कहना है कि अनशन तभी समाप्त होगा जब हम लोगों की बातें मानी जायेगी।या हम लोगों की लास ही अनशन स्थल से उठेगी।छात्र नेताओं का कहना है कि 1942 में इसी बैरिया थाने को अंग्रेजों से आजद कराने के लिए द्वाबा के कई सपूत शहीद हो गए थे,आज अंग्रेजो के जमाने से भी अधिक क्रूर हो गयी है बैरिया की पुलिस।इस लिए यह दूसरी आजादी के लिए उन्ही शहीदों के स्मारक पर जम लोग अनशन करने को बैठे है।

सपा मनोज सिंह ने अनशनकारी छत्र नेताओं को दिया समर्थन


बलिया।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने बैरिया एसएचओ को हटाने के लिए छात्रों के अनशन/आंदोलन को दिया समर्थन कहा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आंदोलनकारियों को दूंगा हर सम्भव सहयोग मंगलवार को मनोज सिंह शहीद स्मारक पर पहुचकर अनशन पर बैठे छात्र नेताओं से बातचीत की।और उनका हौसला अपजाई किया।मनोज सिंह ने कहा सत्ताधारी पार्टी के विधायक खुद इब्राहिमाबाद में पालीटेक्निक कालेज की शिलान्यास सहित कई कार्यक्रम किये जिसमे हजारों की भीड़ जुटी और उसमें सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल भी नही रखा गया जब उनके लिए प्रतिबंध नही तो छात्रों के लिए प्रतिबंध क्यों है।

सिपाही ने छात्रनेताओं को दिया धमकी 

बलिया।सुरेमनपुर चौकी पर तैनात सिपाही अमरबहादुर यादव द्वारा सुदिष्ट बाबा स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ के महामंत्री रंजन गुप्त व उपाध्यक्ष राजकुमार यादव को अनशन पर बैठने का गम्भीर परिणाम भुगतने को धमकी देने का प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।वही अनशनकर्ता इस धमकी के बाद और आक्रोशित हो गए है।छात्र नेताओं ने बताया कि सुरेमनपुर चौकी पर तैनात सिपाही अमर बहादुर यादव ने फोन करके धमकाया है कहा है कि अनशन पर तुम लोग बैठोगे तो दुरुस्त हो जाओगे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments