Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी एसपी शाही ने की कृषि उर्वरक की उपलब्धता व मूल्य की समीक्षा



बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही ने कृषि उर्वरक की उपलब्धता एवं उसके निर्धारित मूल्य की बिक्री की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन से विक्री और क्यूआर कोड से भुगतान की व्यवस्था के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। बैठक के उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने उनसे भी मूल्य आदि के बाबत जानकारी ली। कहा कि जिले में उर्वरक कंपनियों द्वारा जो भी उर्वरक उपलब्ध कराया जाए रे एक लगने के 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना थोक विक्रेताओं व जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। रिटेलर को देते समय पक्की रसीद जरूर लें। ध्यान रहे रिटेलर द्वारा पीओएस मशीन से ही विक्री सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने इस पर भी जोर दिया कि समस्त उर्वरक व्यवसायियों के पास क्यूआर कोड की उपलब्धता हो, ताकि कैशलेस भुगतान भी किसान कर सकें। जिला कृषि अधिकारी को इसके लिए दिशा निर्देश दिए। प्रति बैग रेट के बारे में बताया गया कि यूरिया 266.50 रुपया, डीएपी इफको 1150 रु, डीएपी आईपीएल, डीएपी पीपीएल व डीएपी एनएफएल 1200 रु, एमओपी व एनपीकेएस 950 रु प्रति बैग निर्धारित है।


रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments