Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईओ आत्महत्या कांड: आखिरकार चस्पा हुई चेयरमैन के घर कुर्की की नोटिस



मनियर (बलिया)। नगर पंचायत मनियर की ईओ मणि मंजरी राय की मौत के मामले में करीब दो माह बाद बलिया कोतवाली पुलिस ने आरोपी चेयरमैन भीम गुप्ता और कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश कुमार घर पहुंच कर डुगडुगी पिटवाई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया। कोतवाली पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी रही।


गौरतलब हो कि बीते छह जुलाई को मनियर नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी राय ने बलिया कोतवाली स्थित आवास विकास कालोनी के आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके भाई विजयानन्द राय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चेयरमैन भीम गुप्ता, ईओ सिकंदरपुर संजय राव, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश व चालक चन्दन कुमार को आरोपी बनाया था। इसमें ड्राइवर चन्दन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश डाल रही थी, लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आरोपियो के विरूद्ध 82 की कारवाई कराने की अनुमति दी।


बलिया कोतवाली से आए सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द यादव ने स्थानीय लोगों को बताया कि ईओ मणि मंजरी राय के मौत में चेयरमैन भीम गुप्ता व कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश नामजद आरोपी हैं। ये फरार चल रहे हैं। यदि इन्होंने तत्काल सरेंडर नहीं किया तो इनकी चल व अचल सम्पत्ति कुर्क कर दी जाएगी। इस मौके पर मनियर एसआई प्रभाकर शुक्ला, एसआई फुलचंद यादव, महेंद्र प्रताप यादव, नंदलाल यादव, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments