भुगतान के लिए मनरेगा मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन
मनियर, बलिया । मनरेगा के तहत किये गये कार्यो की मजदुरी का भुगतान नही होने से खफा दर्जनो मजदुरो ने मंगलवार को वीडीओ मनियर को ज्ञापन सौपकर मजदुरी का भुगतान कराने की मांग की । ग्राम पंचायत रीगवन के मनरेगा मजदुरो ने दिये गये ज्ञापन मे मांग किया है कि हमलोग मनरेगा के तहत पोखरा की खुदाई , गडही की सफाई , सड़क पर मिट्टी चढाने आदि का कार्य किया है लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पैसा का भुगतान नही हुआ ।पैसे का भुगतान यथा सिघ्र कराने की माग की ।ज्ञापन देने वालो मे विजेन्द्र प्रसाद, पिन्टु ,वासदेव , आकास वर्मा , रीमा देवी , विजय वर्मा , सरली देवी , अनीता देवी , दुर्गेश, नथुन आदि रहे ।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments