भटके बालक को पुलिस ने किया उसके पिता को सुपुर्द
रेवती (बलिया) जौनपुर जिले से भटक कर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में आये एक बालक को स्थानीय पुलिस ने सूचना देकर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया ।
सोमवार की सायं थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में एक बालक को इधर उधर भटकता देख गांव के लोगों ने डायल 112 नं पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस बालक को लेकर थाना पहुंची । पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम सलमान उर्फ आजम (9 वर्ष ) पुत्र सफी अहमद निवासी गांव उदपुर थाना जलालपुर , जिला जौनपुर बताया । थाना इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने सोमवार की रात में जलालपुर थाना से संपर्क कर बालक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर मंगलवार को रेवती थाना पहुंचें बालक के पिता को सफी अहमद को उसके सुपुर्द कर दिया गया ।
----------
पुनीत केशरी


No comments