Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मृत सुअरो को खुले मे फेकने से संक्रमण फैलने का डर



सहतवार(बलिया)। नगरपंचायत व कुँवर कान्वेन्ट स्कुल के पास स्थित पुराने भठ्ठे के पास मुख्य मार्ग के किनारे मृत सुअरो को फेके जाने से उठ रहे दुर्गन्ध से उस रोड से गुजरने वाले लोगो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। वही दुर्गन्ध से बरसात के दिनो मे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
    बताया जा रहा है कि नगरपंचायत सहतवार के किसी सुअर पालक के लगभग आधा दर्जन सुअर वृहस्पतिवार को अचानक मर गये।जिसमे कुछ को पुराने भठ्ठे के पास रोड के किनारे खुले मे फेक दिया गया। कुछ नगरपंचायत के वार्ड नं 1 मे रोड के किनारे पुल के पास मृत पड़ी है। लोगो का कहना है कि अगर इसे तत्काल नही हटाया गया तो इन दिनो बरसात  मे भयंकर संक्रमण फैल सकता है।पशु पालको द्वारा मरे पशुओ को मिट्टी मे दबाने के बजाय खुले मे  पशुओ को फेक देने से नगर पंचायत के कर्मचारी भी सकते मे है।



रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments