सो रहे कारोबारी पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने दो को किया शांति भंग में चालान
नगरा, बलिया। क्षेत्र के गोठाई चट्टी पर सोमवार की रात सो रहे कारोबारी पर नशे में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे पीएचसी नगरा ले आये, जहां चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई चट्टी पर वीरेंद्र कश्मीरा की चाय व मिठाई की दुकान है। तीन दिन पूर्व वीरेंद्र के लड़के से गांव के ही सिमोन प्रकाश व शिवजीत के बीच नगरा कस्बे में शराब के नशे में कहासुनी हो गई थी। जिससे सिमोन प्रकाश व शिवजीत खुन्नस खाएं थे। सोमवार की रात को वीरेंद्र खाना खाने के बाद दुकान पर सोया था। इसी बीच सिमोन प्रकाश व शिवजीत नशे में धारदार हथियार से कारोबारी के उपर हमला कर दिए। जिससे कारोबारी गंभीर रूपसे घायल हो गया।शोर पर अन्य दुकानदारों की नींद टूट गयी,जिससे दोनों हमलावर भाग गए। ग्रामीण वीरेंद्र को पीएचसी नगरा ले गए, चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर पुलिस ने दोनों हमलावरों को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी में और धाराएं बढ़ा दी जाएगी।
संतोष द्विवेदी
No comments