Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनडीआरएफ ने कैंप लगाकर ग्रामीणों को आपदा से निपटने को दिया ट्रेनिंग



मनियर(बलिया) दैवी आपदाओं से निपटने के लिए 11बीएन एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने क्षेत्र के घाघरा नदी के तटवर्ती गांवो के लोगों को ककरघट्टा में शनिवार को कैम्प लगाकर आपदा से कैसे निपटे का ट्रेनिगं देकर जानकारी दी। जानकारी के अनुसार 11बी एन
एनडीआरएफ टीम वाराणसी के एसआई (ट्रेनर) उमेश पाण्डेय ने ककरघट्टा में कैम्प लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि दैविक आपदाओं से किन किन परिस्थितियों से सामना किया जाता है। उदाहरण स्वरुप यदि  आपके घर में किसी कि तबीयत अचानक  खराब हो जाय रास्ता संक्रीण हो तो मरीज को कैसे अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर में डंडा व चादर, रस्सी व बोरियों से स्ट्रेचर बनाकर मरीज को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के बारे में लोगों को विधिवत  जानकारी दी। वहीं नदी में डूबते व आगलगी में घिरे हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जाय आदि विधिवत प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को बताया। कैम्प में घाघरा नदी के तटवर्ती गांव रिगवन, ककरघट्टा, नवकागांव, गोडौ़ली, एलासगढ़, दियरा टुकड़ा नं दो आदि गांव के ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर तहसीलदार बांसडीह श्रवण कुमार राठौर, नायब तहसीलदार अंजू यादव, लेखपाल संजय कुमार, प्रधान रमाशंकर यादव, मुख्य  आरक्षी संतोष सिंह, सुर्यभान सिंह, पवन शर्मा, बृजमोहन,  लेखपाल संजय कुमार , लड्डु पाठक , संजय यादव, आदि रहे।



राममिलन तिवारी

No comments