Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चन्दन द्विवेदी के असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित होने पर हर्ष


नगरा, बलिया। नगर पंचायत नगरा निवासी सुधाकर द्विवेदी के पुत्र चंदन कुमार द्विवेदी का उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) के पद पर चयन होने से परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। बचपन से ही मेधावी चन्दन द्विवेदी की प्राथमिक शिक्षा गांव पर ही सम्पन्न हुई। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा जनता इंटर कालेज नगरा से उत्तीर्ण करने के बाद चन्दन स्नातक व परास्नातक की डिग्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त किए तथा यही से बीएड की भी डिग्री ली। चन्दन नेट व जेआरएफ भी क्वालीफाई कर चुके है।चन्दन द्विवेदी इससे पूर्व बिहार में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए थे लेकिन बिहार की जर्जर शिक्षा व्यवस्था से क्षुब्ध होकर त्याग पत्र दे दिया था। चन्दन द्विवेदी वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर जनपद देवरिया में अध्यापन का कार्य कर रहे है। इनके बड़े भाई आशुतोष द्विवेदी जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं छोटे भाई पीयूष कुमार द्विवेदी केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सेवा दे रहे है।चन्दन द्विवेदी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, दिग्विजय सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, बसंत पांडेय, डीएन प्रजापति, मनोज गुप्ता, जितेंद्र यादव, पत्रकार पिंटू सिंह,शिक्षक  राज बहादुर सिंह अंशू, राजेश सिंह, आलोक सिंह,डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा, एमडी मो. इमरान सहित तमाम लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
                       


रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments