युवकों ने गायों से लदी पिकअप पकड़कर पुलिस को सौंपा
बैरिया, बलिया । पिकअप पर लादकर छह गायों को बिहार ले जाते समय मंगलवार के भोर में कर्णछपरा निवासी समाजसेवी झलन सिंह सहित अन्य युवकों ने जयप्रभा सेतु से पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।पिकअप चालक व पिकअप में बैठे पशुतस्कर पुलिस के आने से पहले ही भाग खड़े हुए।ज्ञात हो की झलन सिंह व उनके मित्र एनएच 31 पर टहल रहे थे तभी एक पिकअप गायों को लादकर तेजी से बिहार के तरफ जाता दिखाई दिया। झलन सिंह ने फोन कर अपने मित्रों से मोटरसाइकिल मंगवाई और पिकअप का पीछा करते हुए जयप्रभा सेतु पहुंच गए वहां पिकअप को रुकवाया और इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस व एसएचओ बैरिया को फोन पर दिया।एसएचओ के निर्देश पर चांददीयर चौकी के पुलिस मौके पर पहुंची जबकि 112 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।तब तक पशु तस्करों व पिकअप चालक पिकअप छोड़कर बिहार के तरफ भाग चुके थे।पुलिस गायों से लदे पिकअप को थाने ले आई और संबंधित धाराओं में गाड़ी मालिक वह अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है लोगों का आरोप है कि जयप्रभा सेतु के रास्ते रोज ही पिकअप व अन्य बड़े वाहनों से गोवंश की तस्करी बिहार के रास्ते बंगाल के लिए हो रही है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments