Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व सैनिकों ने की महाराष्ट्र मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग




मनियर, बलिया । महाराष्ट्र मे शिव सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व सैनिक पर किये गये हमले के विरोध मे सेवा निवृत पूर्व सैनिको ने रविवार को चान्दूपाकड़ स्थित सहारा बैक के नीचे  ब्लाक स्तरीय कारगिल विरंगना गिरीजा देवी यादव की अध्यक्षता मे बैठक किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैप्टन सुरेश सिह ने कहा कि महाराष्ट्र मे पूर्व सैनिक मदन शर्मा के साथ  शिव सेना के कार्यकर्ताओ ने जो अत्याचार किया वह काफी निन्दनीय है शिव सेना के नेताओ को अपनी जुबान पर लगाम रखना होगा ।नही तो अत्याचार का अन्त भी होता है कहा की मदन शर्मा के मामले मे महाराष्ट्र की पुलिस ने आधा दर्जन कार्य कार्य कर्ताओ को गिरफ्तार करती है व सतापक्ष  के दबाव मे छोड देती है जो कानुन घोर अन्याय है उन्होने महाराष्ट्र मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। कहा की लोक तंत्र मे किसी के  उपर अत्याचार करने की इजाजत नही है । बैठक मे मुख्यरूप से मणिन्द्र यादव, शम्भू नाथ शर्मा ,रामएकबाल सिह, शिव प्रसाद सिह, इन्द्रजीत राय ,भगवान प्रसाद, रामायन सिह आदि रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments