कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार की देर सायं गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया रविवार को 3/25 आर्म एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया । एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर रेवती बैरिया मार्ग पर गश्त पर निकले एस आई मायाशंकर दूबे शनिवार की देर सायं कोलनाला तिराहे के पास गस्त पर निकले थे । इस बीच एक व्यक्ति उधर से आता दिखाई दिया । रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 303 बोर का कट्टा व एक अदद कारतूस बरामद किया गया । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किसुन निवासी गांव भाखर बताया । इस दौरान रेवती बस स्टैंड से रमेश निवासी गांव भाखर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार चालान न्यायालय कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments