Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधार कार्ड फार्म के लिए उमड़ी भीड़




रसड़ा (बलिया) सरकार एक तरफ लोगों को हर सुविधाएं आनलाइन कर सुविधा जनक बनाने की लगातार प्रयास कर रही है किंतु आधार कार्ड बनाने की प्रकिया को इस कदर पेचिदा कर दिया है कि लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए एक तरफ जहां हफ्ते भर दौड़ना पड़ रहा है वहीं इसे बनाने में लोगों को दलालों के चंगुल में फंसकर 100 से लेकर 500 रूपये तक चुकाना भी पड़ रहा है। रसड़ा  में आधार कार्ड प्रधान डाक घर व स्टेट बैंक  में बनाने का दायित्व सौंपा गया है। सबसे दयनीय स्थिति प्रधानडाक घर रसड़ा व चिलकहर की है जहां लोगों को समय से आधार कार्ड का फार्म तक नहीं मिल पा रहे हैं और लोगों के बैठने व खड़ा होने तक की भी कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार सुबह तक किसी तरह ब खड़े रहने को विवश हैं।  इस संबंध में अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह ने हेड पोस्ट मास्टर रंगीला राम से दूरभाष पर बातचीत किया ओर भीड़ का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तीन जनपदों के काफी लोग भीड़ इकट्ठा हो गया है ।
1000 हजार आधार फार्म वितरण करना है मगर हजारों से भीड़ ज्यादा है । अभी फार्म वितरण नहीं चालु हुआ है।


रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments