Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मौत के बाद गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लोगों का लिया सैम्पल




रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के सिकटौटी ग्राम सभा के पुरवा शिवमन्दिर टड़िया निवासिनी रीता देवी (40) की कोरोना से रविवार को जिला अस्पताल में हुई मौत के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसके गांव में सोमवार को कैम्प लगाकर मृतका के परिजनों सहित गांव के212 लोगों का सैम्पल लिया गया। इनमें से मृतका के परिवार के पांच सदस्य पाजिटिव मिले। गांव में सैम्पलिंग का कार्य में और तेजी लाए जाने की बात सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने कही। गौरतलब है कि सांस संबंधी बीमारी के चलते सिकटौटी गांव के पुरवा शिव मन्दिर टडिया निवासिनी रीता देवी (40) पत्नी शम्भुनाथ चौहान की तबियत बीते 8 सितंबर को अचानक खराब हो गई। परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर घर आ गई। गई। रविवार की सुबह सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उस महिला को  परिजन लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments