Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन



बांसडीह, बलिया । शिक्षक दिवस के अवसर पर बांसडीह तहसील क्षेत्र के निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया । विगत छह महीनों से कोविड-19 के कारण निजी विद्यालय बंद है और कोचिंग संस्थान बंद हैं। जिसकी वजह से निजी विद्यालयों के शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं और वह अब आत्मदाह करने वाले  परिस्थिति में आ चुके हैं ।इसलिए आज सभी शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देते हुए अपना ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य मांगे थी  कि उनको कुछ आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान किया जाए दूसरी मांग थी कि उनको निजी संस्थान चलाने का अनुमति दिया जाए नहीं तो आगे यह सभी शिक्षक आंदोलित होने को बाध्य होंगे। शिक्षक गणों ने यहां तक कहा कि अगर उनको संस्थान चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है एवं आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है तो वह बांसडीह चौराहे पर सामूहिक फांसी लगाकर आत्म दाह करने के लिए बाध्य होंगे । इसके लिए जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा । शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि हम सभी शिक्षक गण भुखमरी के कगार पर हैं और हमारे पास आत्मदाह करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।संगठन के उपाध्यक्ष प्रमोद यादव जी ने कहा कि यह सरकार तानाशाही पर उतारू है और हम शिक्षकों की बात सुनना नहीं चाहती है और हमें ना पढ़ाने देती है ना कुछ कम आने देती है और ना ही कुछ आर्थिक सहायता देती है। इसलिए हम लोग आंदोलित होने के बाध्य हैं।इस मौके पर दिलीप कुमार तिवारी डॉ निर्भय कुमार मिश्र मनोज चौहान सर अजीत सिंह सर राकेश सर अनुज सर अंजनी सर माइकल सर मनीष तिवारी सर कौन चौबे सर संजय वर्मा सर आदि रहे ।संचालन सुशांत राज भारत ने किया।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments