Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जहाँ जहाँ उपलब्ध है भूमि वहाँ वहाँ बनेगा खेल का मैदान / मिनिस्टेडियम



बैरिया(बलिया) : खेल से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास तो होता ही है समाज में भाईचारा व समरसता बढ़ता है। इसलिए हमारे सांसद किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की योजना है कि जहाँ जहाँ भूमि उपलब्ध हैं वहाँ खेल का मैदान / मिनिस्टेडियम बनाया जाएगा इसके लिए शासन स्तर पर कार्ययोजना बन रही हैं।
यह उद्द्गार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रतिनिधि व समाजसेवी सुशिल पांडेय के है जो रविवार की रात दलनछपरा दलित बस्ती में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में विजेता टीम बाजितपुर और उपविजेता रामपुर कोड़रहा के टीम को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर राजकुमार पासवान, सूरज पासवान, सियाराम, रविन्द्र पासवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।



वी चौबे

No comments