Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गहमागहमी के बीच शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न




रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा ब्लाक मुख्यालय पर सुबह से काफी गहमा गहमी रहा चप्पे चप्पे पर सात थाना की फोर्स सहित डेढ़ सेक्सन पीएसी सहीत तीन थानों के एसएचओ व क्षेत्राधिकारी के पी सिंह के देखरेख में  चुनाव सम्पन्न।
 उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर सपा समर्थित उम्मीदवार सुरेश सिंह ने 591 मतों से हरा कर लगातार चौथी बार पुनः कब्जा जमाया। सुरेश सिंह की जितने की सूचना मिलते ही सपा व गठबंधन 
।समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी।  सपा समर्थित सुरेश सिंह लगातार तीन बार से निर्विरोध इस पद चुने जाते रहे है। ।भाजपा से बच्चा सिंह एवम सपा से सुरेश सिंह के बीच जोरदार टक्कर था। सुवह से ही ब्लाक मुख्यालय पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी हुई थी। चुनाव अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया की कुल मतदाता 6114 में से पहली बार गहमागहमी के बीच 1097 लोगो ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे सुरेश सिंह 833 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार बच्चा सिंह ने 242 मत मिले जबकि अवैध 22 मत रहे। तहसीलदार दूधनाथ गौतम  एवम चुनाव चुनाव अधिकारी ने विजयी प्रत्यासी को प्रमाण पत्र दिया।
चुनाव के दौरान प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय चक्रमण करते रहे शाम चार बजे चुनाव सम्पन्न हुआ शाम पांच बजे घोषणा हुई । घोषणा होते ही पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षा के बीच घर छोड़ा ।
चुनाव सम्पन्न कराने में रसड़ा थाना ,चितबड़ागांव थाना, पकड़ी ,दुबहड , सुखपुरा,नरही, थानों की फोर्स मौजूद रही।
एसडीएम मोतीलाल यादव , सुबह से शाम तक मतदान हाल में डटे रहे।




पिन्टू सिंह

No comments