Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निरस्त कोटे की दुकान आवंटन हेतु खुली बैठक की तिथि बढ़ाने को ग्रामीणों ने दिया पत्रक



मनियर, बलिया । विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत मानिकपुर में निरस्त कोटे की दुकान आवंटन हेतु खुली बैठक की तिथि बढ़ाने के संबंध में ग्राम पंचायत के दिलीप कुमार मिश्रा,पियुष भारती, अनिकेत मिश्रा, रजनीश पासवान, राहुल शाह, अखिलेश पासवान, शुड्डू ठाकुर, पवन ठाकुर, अमित कनौजिया आदि लोगों ने खंड विकास अधिकारी को पत्रक देकर खुली बैठक की तिथि बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। इसकी प्रति जिला अधिकारी बलिया एवं उप जिलाधिकारी बलिया को भी प्रेषित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मानिकपुर के पुरवा मानिकपुर, महिंद्रा, पिंडारी का संयुक्त रुप से कोटे की दुकान का आवंटन आगामी 9/9 /2020 दिन बुधवार को पंचायत भवन पर खुली बैठक में होना सुनिश्चित है। शिकायत कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्वयं सहायता समूह का गठन मानिकपुर ग्राम पंचायत के मानिकपुर एवं पिंडारी गांव में ही हुआ है जबकि मानिकपुर ग्राम पंचायत के पुरवा महिंद्रा की आबादी लगभग 1200 है और महिंद्रा की दूरी मानिकपुर एवं पिंडारी से लगभग 2 किलोमीटर है। प्रार्थी गण के गांव के पुरवा महेंद्रा में स्वयं सहायता समूह न होने के कारण यहां से कोई भी समूह आवेदन हेतु पात्र नहीं है। इसलिए महिंद्रा में स्वयं सहायता समूह गठित होने के बाद सरकारी कोटे की दुकान आवंटन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया जाय ताकि इस गांव के लोगों को भी आवेदन करने का अवसर मिल सके।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments