Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

21 अक्टूबर का पंचांग और राशिफल:इन राशि वालों की आज किस्मत देगी साथ, होगा धन लाभ

 



☸️  पंचांग  ☸️

---------------

🚩  दिनाँक 21/10/2020 

🚩 बुधवार, पंचमी तिथि, शुक्ल पक्ष, शुद्ध अाश्विन मास 


☸️ तिथि --------पंचमी 09:09  तक तत्पश्चात षष्ठी

☸️  पक्ष ---------- शुक्ल पक्ष 

☸️ नक्षत्र -------- मूल 25:13 तक ( रात्रि 01:13 तक) 

☸️ योग ------ शोभन 06:48   तक तत्पश्चात अतिगंड 28:23 तक ( प्रातः 04:23 तक) 

☸️करण ------- बालव 09:09 तक 

☸️करण ------- कौलव 20:19 तक 

☸️ वार ----------- बुधवार

☸️मास ------- शुद्ध अाश्विन मास 

☸️चन्द्र राशि ------ धनु

☸️सूर्य राशि ----- तुला

☸️ऋतु  ------------- शरद

☸️आयन --------- दक्षिणायन उत्तर गोल

☸️ संवत्सर  ---------- प्रमादी 

☸️विक्रम संवत  --------2077

☸️शाके --------1942

☸️कलियुगाब्द -------5122


⚛️सूर्योदय का मान ⚛️


 🕉️सूर्योदय 🌞06:09

🕉️ सूर्यास्त 🌕 17:32

☸️दिनमान ----------- 11:23

☸️रात्रिमान ---------- 12:37

☸️चन्द्रास्त 🌚------ 21:32

☸️चन्द्रोदय 🌙------ 10:54 



🌷लग्न कन्या🌷

ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र 

सूर्य -- तुला- 03:55°-- चित्रा

चन्द्र -- धनु -- 01:56°-- मूल

मंगल --- मीन --24:47°-- रेवती

बुध --तुला ---14:13°-- स्वाती

गुरु --धनु ---25:30°--पू0षाढा

शुक्र ---सिंह ---27:20°-- उ० फाल्गुनी

शनि --मकर ---01:35°--उ0षाढा

राहु --वृष --27:09°--मृगशिरा 

केतु ---वृश्चिक---- 27:09°-- ज्येष्ठा


✡️ शुभाशुभ मुहूर्त ✡️

राहुकाल ⚫11:50 से 13:16 तक अशुभकारक 

यमकाल 07:34 से 09:00 तक अशुभकारक 

गुलिक काल 10:25 से 11:50 तक शुभकारक 

अभिजित मुहूर्त------ आज नहीं है। 


♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️

05+4+1= 10 भागे 4 शेष 02 पाताललोक में  हवन के लिए अशुभकारक ❌❌


🔱 शिव वास ज्ञान  🔱

05+05+5= 15 भागे 7 शेष 01 कैलाशवासे, शुभकारक 


✡️दिशा शूल विचार ✡️

 बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करना वर्जित है ,यदि यात्रा अतिआवश्यक हो तो धनिया अथवा पिस्ता खाकर यात्रा कर सकते हैं। बुधवार को दक्षिण दिशा की यात्रा लाभप्रद होती है,लेकिन मध्याह्न काल में यात्रा नहीं करनी चाहिए। 


✡️ आज क्या करें व क्या न करें ✡️ 

बुधवार को दाढी ,बाल व नाखून कटवाने चाहिए , क्योंकि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है। 


🌿 आज पंचमी तिथि है और पंचमी तिथि में बेल का सेवन वर्जित है,क्योंकि ऐसा करने से जीवन में कलंक लगता है। 


 ✡️ आश्विन मास में चातुर्मास्य व्रती को दूध पीना वर्जित है। 


✡️ सौर कार्तिक मास ✡


👉☘️विषेश जानकारी☘️

आज शरदीय नवरात्र की पंचमी तिथि अर्थात पांचवा दिन है। आज के दिन माँ के स्कन्दमाता स्वरूप की पूजा लाल पीले फूलों से करनी चाहिए। आज माता को केले  का भोग अवश्य लगाएं। इससे परिवार में सुख- शांति आती है। 

  

 माँ स्कन्दमाता के पूजन से असाध्य रोगों का निवारण, गृहक्लेश से मुक्ति मिलती है और बुद्धिबल में वृद्धि होती है। आज के दिन जातक को पीला या हरे रंग का वस्त्र धारण करने चाहिए। 


 आज के दिन माँ स्कन्दमाता के इस मंत्र का जप करने से विषेश कृपा प्राप्त होगी :--

   [ सिंहासनगता नित्यं पद्याञ्चितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥ ]      

जो जातक इस मंत्र को पढ़ने में असमर्थ है वो माता के इस बीज मंत्र का जप करें   👉 ॐ ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नमः 

 

आज के दिन जातक को पीला या हरा वस्त्र धारण करके माँ की अराधना करनी चाहिए। 

      

🌼नवरात्र के दिनों में अपनी राशि अनुसार करें माँ भगवती के इन 👇👇 मंत्रों का जप🌼

🍀मेष >  ॐ ह्रीं उमा देव्यै नमः 

🍀वृष> ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नमः 

🍀मिथुन> ॐ दुं दुर्गायै नमः

🍀कर्क > ॐ ललिता देव्यै नमः 

🍀सिंह > ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नमः

🍀कन्या > ॐ शूल  धारिणी देव्यै नमः

🍀तुला > ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नमः

🍀वृश्चिक > ॐ शक्तिरूपायै नमः / ॐ क्लीं कामाख्यै नमः

🍀धनु > ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 

🍀मकर > ॐ पां पार्वती देव्यै नमः

🍀कुम्भ > ॐ पां पार्वती देव्यै नमः/ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः

🍀मीन > ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नमः



🕉️☘️🙏🏻राशि फल 🙏🏻☘️🕉️


मेष राशि >> आज परिवार के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं। अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव आयेंगे। यह समय प्रेमी लोगों के लिए श्रेष्ठ है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मूत्र विकार संबन्धित बिमारी बन सकती है। आज दिन भर सुख सुविधा का आनन्द लें। 



वृष राशि >>संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा धन का लाभ, विद्यार्थी अपने अध्ययन में व्यस्त रहेंगे व्यापारी वर्ग के लोगों का व्यापार बढ़ेगा। जीवन साथी से संबंध उत्तम रहेग। 



मिथुन राशि>> आज का दिन आपका प्रसन्नता दायक रहेगा बच्चों से शुभ समाचार प्राप्त होगा आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी, व्यापारी नये व्यापार में अपनी ऊर्जा लगायेंगे,नौकरी वाले लोगों की उन्नति हो सकती है। 



कर्क राशि>> आज का दिन आपका प्रसन्नता,उल्लास और वातावरण व सभी कार्यों के लिए अनुकूल है, गुप्त स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी,घर व मकान का सौदा करना आज लाभप्रद है विद्यार्थी वर्ग कुसंगति में पड सकते हैं। 



सिंह राशि >> आज कडी मेहनत करने का दिन है किसी चीज के लिए संघर्ष करना पड़ेगा,अथक प्रयास से कार्य में सफलता मिलेगी,बच्चों से शुभ समाचार मिलेगा, व्यापारी वर्ग आज व्यापार में पैसा लगाने से हानि उठा़येंगे। 



कन्या राशि>> आज का दिन आपका संग्रह व निवेश का शुभ है, समय उत्तम रहेगा घर परिवार में मेहमान का आगमन होगा ,आज आपकी मधुर वाणी से रुके काम बनेंगे ,विद्यार्थी शिक्षा का आरम्भ करें, विवाद निपटाने हेतु समय अनुकूल है वार्ता करने में सफल होंगे। 



तुला राशि>> आज पूर्णता का दिवस है धन कमाएगे, नौकरी वाले लोगों के अधिकारी आज आप से संतुष्ट होंगे जीवन साथी से मधुर संबंध रहेंगे और आप परिवार में पूरा सहयोग करेंगे। 



वृश्चिक राशि>> आज आपको कोई खुश खबर मिलेगी आज खर्चा अधिक होने वाला है,खान पान के मामले में सावधान रहें, कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है। जीवन साथी से मन मुटाव होगा, व्यापारी वर्ग आज यात्रा कर सकते हैं जिसका परिणाम आशा जनक नही होगा, विद्यार्थी अपना समय नष्ट न करें। 



धनु राशि>> आज धन का लाभ अवश्य होगा आपकी इच्छाओं के अनुकूल फल मिलेगा भाई व बहन का सहयोग प्राप्त होगा, आज धन का निवेश करसकते हैं,आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। 



मकर राशि>> आज आपको सम्मान व सहयोग प्राप्त होगा,व्यापारी वर्ग व्यापार का विस्तार करेंगे ,आपका मन प्रसन्न रहेगा परन्तु बच्चों की तरफ से मन उदास हो सकता है बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें, धन की प्राप्ति के योग हैं। 



कुम्भ राशि>>आज कोई कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवन साथी से मधुर संबंध रहेंगे। आप धन का निवेश कर सकते हैं , सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी आप का दिन शुभ है। 



मीन राशि >> बहुत दिनों से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। धन का निवेश करने का समय ठीक है। आप श्रेष्ठ परिणाम के कारण प्रफुल्लित रहेंगे ,जरुरत मंद लोगों की सहायता करे वाहन चलाते समय सावधानी की जरूरत है। कोई घटना घटित हो सकती है। भावुक होकर कोई निर्णय न लें आपको अपने बच्चों का सहयोग मिल सकता है। 

 

✴️विशेष आग्रह✴️

 अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी व मित्रों को  शंखनाद करने के लिए प्रेरित करें, विशेष लाभ मिलेगा। 



 🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻

  

  पंडित महेश मिश्र नैमष 

      कर्मकाण्ड मार्तण्ड

   मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड

                 लखनऊ

☎️  संपर्क सूत्र 

                  ---  9616515189

               ---  9451784289









डेस्क

No comments