Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजाद हिन्द सरकार के 77वीं वर्ष गांठ पर किया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मनियर, बलिया । आजाद हिन्द सरकार के 77वीं वर्ष गांठ पर ग्राम सभा बहदुरा मे मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष व आयोजक बडेलाल यादव द्वारा दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के हजारो युवाओ ने प्रतिभाग किया । दौड़ के मुख्य अतिथि व संयोजक डाँ मन्नू यादव व विशिष्ट अतिथि विजय कुमार यादव ने हरी झडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत करायी।दौड प्रतियोगिता मे पांच किमी की  दौड मे प्रथम स्थान पर भोला यादव गाजीपुर , द्वतिय स्थान पर अर्जुन कुमार व तृतीय स्थान पर रामप्रकाश यादव रहे वही 1600 मीटर की रेस  मे प्रथम मनीष यादव वराणसी, द्वितीय पर जय प्रकाश राजभर , तृतीय पर अमरजीत निषाद रहे  ।वही 800मीटर की दौड प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर  पियूष यादव पहाड़पुर बलिया द्वितीय पर सोनू यादव व तृतीय पर अजय पासवान रहे । इस प्रतियोगिता मे पांच किमी व सोलह सौ मीटर की रेस मे प्र्थम स्थान पाने वाले को साईकिल व आठ सौ  मीटर की रेस मे प्रथम स्थान पाने वाले को मोबाईल वही द्वितीय व तृतीय  स्थान पान वाले को पंखा व घडी पुरस्कार दिया गया  इस मौके पर उपेन्दर पटेल, घनश्याम मिश्र , संरक्षक डाँ विधासागर उपाध्याय ,सचिव अरविन्द यादव , उपाध्यक्ष राजमंगल भारती , राजकुमार भारतीय , करन सिह , प्रिन्स, अरूण , मुलायम आदि लोग रहे ।



राममिलन तिवारी

No comments