Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

8 महीनों से बंद इंटरसीटी का संचालन शुरू नहीं होने से आक्रोश



रसड़ा (बलिया) : छपरा-बलिया वाया फेफना रसड़ा होते हुए वाराणसी को जाने वाली एक मात्र इंटरसीटी ट्रेन को लगभग 8 महीनें बाद भी शुरू नहीं किए जाने से रसड़ा क्षेत्र के यात्रियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन को फरवरी माह में ही अचानक बंद कर दिया गया। जिसके कारण वाराणसी को जाने वाले मरीज, व्यापारी, छात्र सहित आम यात्रियों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बंद ट्रेन के संचालन के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के नेताआें ने  रेल महाप्रबंधक व डीआरएम वाराणसी  को अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता पिन्टू सिंह खबर के माध्यम बार बार   इस ट्रेन का संचालन शीघ्र संचालित किए जाने की मांग की थी किंतु उच्चाधिकारियों के कोरोना काल में कोविड 19 को देखते हुए आश्वासन के बाद भी इस ट्रेन का संचालन अब तक शुरू नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है। और ट्रेन के सापेक्ष इस ट्रेन को भी रिर्जवेशन करा कर ही चलाये हुजूर यदि अविलंब विभाग इस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं करता है तो ईलाकाई लोग आंदोलन को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।


पिन्टू सिंह

No comments